विशेषण Quiz 1 2 123456789101112 विशेषण Quiz 1 Questions: 12 Time: 10 MInutes 1 / 12 निम्न में से कौन-सा शब्द विशेषण नहीं है? खाना हरा मीठा तेज़ 2 / 12 ‘पहला पुरस्कार उसे मिला।’ — ‘पहला’ शब्द किस प्रकार का विशेषण है? संबंधवाचक विशेषण प्रश्नवाचक विशेषण संख्यावाचक विशेषण परिमाणवाचक विशेषण 3 / 12 ‘बहुत-से बच्चे खेल रहे हैं।’ — ‘बहुत-से’ किस प्रकार का विशेषण है? परिमाणवाचक अनिश्चयवाचक संकेतवाचक संख्यावाचक 4 / 12 विशेषण की वह कोटि जो संज्ञा के गुण, आकार, रंग आदि को प्रकट करे, वह है – गुणवाचक विशेषण संख्यावाचक विशेषण परिमाणवाचक विशेषण संबंधवाचक विशेषण 5 / 12 ‘उसकी माँ बहुत स्नेही हैं।’ — ‘उसकी’ शब्द क्या है? संबंधवाचक विशेषण संकेतवाचक विशेषण क्रिया विशेषण संज्ञा 6 / 12 निम्न में से गुणवाचक विशेषण का उदाहरण क्या है? उसका घर तीसरा स्थान कुछ छात्र सुंदर लड़की 7 / 12 ‘कुछ लोग समय पर नहीं आते।’ — ‘कुछ’ शब्द का सही वर्गीकरण क्या है? प्रश्नवाचक विशेषण अनिश्चयवाचक विशेषण संकेतवाचक विशेषण संख्यावाचक विशेषण 8 / 12 ‘हर रोज वह स्कूल जाता है।’ — ‘हर’ किस प्रकार का विशेषण है? संख्यावाचक अनिश्चयवाचक संबंधवाचक संकेतवाचक 9 / 12 ‘कितने छात्र परीक्षा में पास हुए?’ — वाक्य में ‘कितने’ किस प्रकार का विशेषण है? संख्यावाचक प्रश्नवाचक परिमाणवाचक संकेतवाचक 10 / 12 ‘जिसका घर जले, वही जाने।’ — इस वाक्य में ‘जिसका’ कौन-सा विशेषण है? संबंधवाचक विशेषण अनिश्चयवाचक विशेषण प्रश्नवाचक विशेषण संकेतवाचक विशेषण 11 / 12 ‘वह अत्यंत परिश्रमी बालक है।’ — वाक्य में ‘अत्यंत’ और ‘परिश्रमी’ में से कौन-सा विशेषण है? केवल ‘अत्यंत’ दोनों विशेषण हैं केवल ‘परिश्रमी’ कोई विशेषण नहीं है 12 / 12 सभी विद्यार्थी समय पर आए।’ वाक्य में ‘सभी’ कौन-सा विशेषण है? अनिश्चयवाचक विशेषण निश्चयवाचक विशेषण संख्यावाचक विशेषण प्रश्नवाचक विशेषण Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte