अव्यय MCQ Online Test – पाइए अव्यय की फ्री ऑनलाइन टेस्ट विशेष प्रश्नों के साथ जो आपके तैयारी को और मजबूत बनाने में मददगार साबित होगी।
आप सभी जानते है हमने हिंदी की अध्याय वाइस टेस्ट सीरीज शुरू की जिसमे से यह अव्यय पर आधारित प्रश्नों का संग्रह वाला है पोस्ट है, इसमें हमने सभी प्रकार के परीक्षाओं की ध्यान में रखते हुए अव्यय के महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया है जो हर बार किसी न किसी परीक्षाओं में पूछे जाते है ।
अव्यय MCQ Online Test
अव्यय Quiz 1
Question : 12
Time:
अव्यय Quiz 2
Question : 12
Time:
अव्यय Quiz 3
Question : 12
Time:
अव्यय Quiz 4
Question : 12
Time:
अव्यय Quiz 5
Question : 12
Time:
अव्यय Quiz 6
Question : 12
Time:
अव्यय – बे शब्द जिन्हें लिंग, काल, वचन, कारक, के दृष्टि से परिवर्तित न किया जा सके बिक्री शब्द या अव्यय कहलाते हैं।
जैसे– और, लेकिन, परन्तु, जहां, वहां, इसलिए इत्यादि |
अव्यय के प्रकार– अव्यय मुख्यतः 4 प्रकार के होते हैं।
1. क्रियाविशेषण अव्यय:– वे शब्द जो क्रिया की विशेषता बताते है। जैसे ’जल्दी’ ’तेज’
2. संबंधबोधक अव्यय:– वे शब्द जो ’संज्ञा’ या ’सर्वनाम’ शब्दों को अन्य संज्ञा’ या ’सर्वनाम’ से जोड़ते है। जैसे – के पास, के लिए आदि।
3. समुच्चयबोधक अव्यय:–ऐसे शब्द जोड़ने वाक्यों या वाक्यांशों को जोड़ने का काम करते हैं। जैसे – और, अतः, जिससे।
4. विस्मयादिबोधक अव्यय :– जो खुशी, दुःख, आश्चर्य, हर्ष आदि की अभिव्यक्ति करते हैं, जैसे– वाह!, अरे! आदि।
’निपात’ को पांचवां अव्यय माना गया है, लेकिन इसे मुख्य में शामिल नहीं किया गए है ।
निपात:– इसका प्रयोग वाक्य में विशेष बल देने के लिए प्रयोग किया जाता है ।
जैसे – ही, भी, ।
हम आशा करते है अव्यय MCQ Online Test के सभी quiz पूरा करने के बाद आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई होगी, इसी तरह के और quiz test के लिए हमारे वेबसाइट पर बने रहें |