Hindi Grammar Mock Test 5 1 1234567891011121314151617181920 Hindi Grammar Quiz 6 Questions: 20 Time: 15 Minutes 1 Mark/ Right Answer ( negative marking not including) 1 / 20 स्वयं’, ‘अपना’ किस प्रकार के सर्वनाम हैं? प्रश्नवाचक निजवाचक संबंधवाचक निश्चयवाचक 2 / 20 पुस्तकें’ किस प्रकार की संज्ञा का बहुवचन रूप है? समूहवाचक भाववाचक जातिवाचक व्यक्तिवाचक पुस्तकें’ जातिवाचक संज्ञा ‘पुस्तक’ का बहुवचन रूप है। 3 / 20 निम्नलिखित वाक्य में सर्वनाम छाँटिए: ‘जो मेहनत करता है, वह सफल होता है।’ सफल, होता जो, करता मेहनत, करता जो, वह 4 / 20 बचपन’ शब्द किस प्रकार की संज्ञा को दर्शाता है? व्यक्तिवाचक जातिवाचक समूहवाचक भाववाचक बचपन’ एक भाववाचक संज्ञा है। 5 / 20 यह किताब मेरी है।’ इस वाक्य में ‘यह’ कौन-सा विशेषण है? संकेतवाचक निश्चयवाचक गुणवाचक परिमाणवाचक 6 / 20 जब एक कार्य के तुरंत बाद दूसरे कार्य का होना पाया जाए, उसे कहते हैं सहायक क्रिया संयुक्त क्रिया पूर्वकालिक क्रिया निपात 7 / 20 निम्नलिखित में से ‘संयुक्त क्रिया’ है? मालिक ने नौकर से पोछा लगवाया। वह हिंदी बोल सकता है। मोज़न खेलेगा। वह अभी सो कर उठा है। 8 / 20 अनेक लोग सभा में उपस्थित थे।’ वाक्य में ‘अनेक’ शब्द का प्रकार बताइए। संख्यावाचक निश्चयवाचक अनिश्चयवाचक परिमाणवाचक 9 / 20 ‘राम ने सीता को फूल दिया।’ इस वाक्य में ‘दिया’ क्रिया कौन-से काल में है? अपूर्ण भूतकाल वर्तमान काल भूतकाल भविष्यत काल 10 / 20 ‘मैं पढ़ चुका हूँ।’ वाक्य में ‘पढ़ चुका हूँ’ किस प्रकार की क्रिया है? विधिलिंगी क्रिया भविष्यत काल पूर्ण भूतकाल अपूर्ण भूतकाल 11 / 20 निम्नलिखित में से कौन-सा क्रिया-विशेषण अव्यय नहीं है? और जल्दी ऊपर धीरे 12 / 20 इ’ किस प्रकार का स्वर है? संयुक्त दीर्घ ह्रस्व ऊष्म 13 / 20 को’ किस कारक का विभक्ति चिह्न है? कर्ता कारक कर्म कारक करण कारक अपादान कारक 14 / 20 जिस समास में कोई भी पद प्रधान नहीं होता और एक तीसरा अर्थ निकलता है उसे क्या कहते हैं? कर्मधारय समास तत्पुरुष समास अव्ययीभाव समास बहुव्रीहि समास 15 / 20 र’ किस प्रकार का व्यंजन है? अंतःस्थ ऊष्म संयुक्त स्पर्श 16 / 20 से’ (अलग होने के अर्थ में) किस कारक का विभक्ति चिह्न है? अधिकरण कारक करण कारक अपादान कारक संबंध कारक 17 / 20 जिस समास में पहला पद संख्यावाची विशेषण होता है उसे क्या कहते हैं? द्वंद्व समास बहुव्रीहि समास द्विगु समास कर्मधारय समास 18 / 20 निराशा’ शब्द में उपसर्ग क्या है? निरा आशा आशा निर 19 / 20 ‘दर्शन’ शब्द का बहुवचन क्या है? दर्शन दर्शनों दर्शनिया दर्शनें ‘दर्शन’ शब्द का बहुवचन ‘दर्शन’ ही रहता है। 20 / 20 ‘शायद आज वर्षा हो।’ यह वर्तमान काल के किस भेद का उदाहरण है? अपूर्ण वर्तमान काल सामान्य वर्तमान काल पूर्ण वर्तमान काल संभाव्य वर्तमान काल ‘शायद आज वर्षा हो।’ वाक्य संभाव्य वर्तमान काल का उदाहरण है। Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte