Hindi Grammar Mock Test 9 0 1234567891011121314151617181920 Hindi Grammar Quiz 9 Questions: 20 Time: 15 Minutes 1 Mark/ Right Answer ( negative marking not including) 1 / 20 ‘क्षमा’ शब्द का वचन क्या है? बहुवचन कोई नहीं दोनों एकवचन ‘क्षमा’ शब्द हमेशा एकवचन में प्रयुक्त होता है। 2 / 20 ‘पंडित’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है? पंडितनी पंडितिन पंडितिन पंडिताइन ‘पंडित’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप ‘पंडिताइन’ है। 3 / 20 ‘हस्ताक्षर’ शब्द का बहुवचन क्या है? हस्ताक्षरों हस्ताक्षर हस्ताक्षरें हस्ताक्षरियों ‘हस्ताक्षर’ शब्द का बहुवचन ‘हस्ताक्षर’ ही रहता है। 4 / 20 ‘भाई-बहन’ में कौन सा समास है? तत्पुरुष समास द्विगु समास अव्ययीभाव समास द्वंद्व समास 5 / 20 अपठित गद्यांश में दिए गए तथ्यों को कैसे सत्यापित करें? बाहरी स्रोतों से सत्यापित न करें अनुमान लगाकर गद्यांश में ही दी गई जानकारी से 6 / 20 निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए: उसने अपनी बात को स्पष्टीकरण किया। उसने अपनी बात का स्पष्ट किया। उसने अपनी बात को स्पष्ट किया। उसने अपनी बात का स्पष्टीकरण किया। 7 / 20 ‘चंद्रमुखी’ में कौन सा समास है? बहुव्रीहि समास कर्मधारय समास तत्पुरुष समास द्विगु समास 8 / 20 मछली पानी में रहती है।’ इस वाक्य में ‘पानी में’ किस कारक में है? संबंध कारक अधिकरण कारक अपादान कारक संप्रदान कारक 9 / 20 हे, अरे किस कारक की बिभक्ति है ? संबोधन कारक अधिकरण कारक कर्ता कारक कर्म कारक 10 / 20 श’ किस प्रकार का उच्चारण स्थान है? मूरधन्य तालव्य दन्त्य कंठ्य 11 / 20 ‘काश! मैं पास हो जाता।’ इस वाक्य में विस्मयादिबोधक अव्यय कौन-सा है? मैं हो जाता पास काश 12 / 20 कोई’ शब्द किस सर्वनाम श्रेणी में आता है? निजवाचक निश्चयवाचक अनिश्चयवाचक संबंधवाचक 13 / 20 ‘पहला प्रयास ही अंतिम साबित हुआ।’ इसमें ‘पहला’ किसका विशेषण है? संख्यावाचक विशेषण प्रश्नवाचक विशेषण गुणवाचक विशेषण परिमाणवाचक विशेषण 14 / 20 ‘वह प्रतिदिन स्कूल जाता है।’ इस वाक्य में अव्यय शब्द कौन-सा है? वह प्रतिदिन जाता है स्कूल 15 / 20 निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है? पशु नदी हिमालय सुख हिमालय’ एक व्यक्तिवाचक संज्ञा है। 16 / 20 आप लोग समय पर आ जाएँ।’ वाक्य में ‘आप लोग’ कौन-सा सर्वनाम है? प्रश्नवाचक निश्चयवाचक संबंधवाचक निजवाचक 17 / 20 निम्नलिखित में से कौन सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा नहीं है? रामायण गंगा दिल्ली पर्वत पर्वत’ एक जातिवाचक संज्ञा है। 18 / 20 ‘उसने हर सवाल का उत्तर दिया।’ वाक्य में ‘हर’ कौन-सा विशेषण है? संख्यावाचक विशेषण निश्चयवाचक विशेषण अनिश्चयवाचक विशेषण प्रश्नवाचक विशेषण 19 / 20 सूरज’ शब्द किस प्रकार की संज्ञा है? समूहवाचक भाववाचक व्यक्तिवाचक जातिवाचक सूरज’ एक व्यक्तिवाचक संज्ञा है। 20 / 20 ऐ’ किस प्रकार का स्वर है? संयुक्त ह्रस्व अनुनासिक दीर्घ Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte